काशीपुर : अपना घर सोसायटी से तलवारों के दम पर बच्ची का अपहरण, मांगी दस लाख की रंगदारी

0
1651

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): कुंडेश्वरी रोड पर स्थित अपना घर सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर तलवारों के दम पर उसकी बेटी का अपहरण कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

अपना घर सोसायटी में रहने वाले देवज्योति देवनाथ पुत्र गणेश चन्द्र देवनाथ ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि 16.08.2017 को उसका विवाह तरूछाया अपार्टमेन्ट, 158, तृतीय तल, डायमण्ड हार्बर, निकट, ब्लाईंड स्कूल, कोलकाता, पश्चिम बंगाल निवासी मोना देवनाथ पुत्री निर्मल हाजरा के साथ हुआ था जिससे उसके दो बच्चे वेदान्ता व वेदान्शी हैं। उसकी पत्नी काफी समय से उससे अलग रह रही है तथा उसका तलाक का मुकदमा परिवार न्यायालय काशीपुर में विचाराधीन है।

देवज्योति देवनाथ ने बताया कि दिनांक 07.02.2023 की शाम के लगभग 6.30 बजे उसकी पत्नी के पिता निर्मल हाजरा, मां. इमली हाजरा 2 अज्ञात लोगों के साथ तलवारें लेकर उसके घर में घुस आये और डरा धमकाकर, उसके माता-पिता के साथ मारपीट व गाली गलौच कर तथा जान से मारने की धमकी देकर उसकी पुत्री वेदान्शी को छीन लिया और कहा कि बच्चा वापस लेना है तो दस लाख रूपये की रंगदारी दो, वरना बच्चे की हत्या कर देंग। उसेे रेड एरिया में बेच देंगे। उसने बताया कि उसने पुलिस से इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई विनोद जोशी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here