किसान बिल जलाकर आम आदमी पार्टी ने मनाई लोहड़ी

0
409

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आप कार्यकर्ताओं ने रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर लोहड़ी कि आग में किसान विरोधी काले बिलों कि होली जलाई। इस अवसर पर आप नेता दीपक बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है और जब तक इन काले बिलों को वापस नहीं लिया जाता तब तक हम किसानों के आंदोलन में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि देश के किसानों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

इस अवसर पर मनोज कौशिक, अभिताभ सक्सैना, प्रभपाल सिंह निज्जर, आयुष मेहरोत्रा, लकी माहेश्वरी, गौरव गोयल, अरुण पाल, गौरव पाल, आसिम, सुनील कुमार, अमन बाली, गुरसेवक, अमित सक्सैना, जहूर, ममता शर्मा, रजनी पाल, हेमा माहेश्वरी, दिनेश नेगी, संजीव शर्मा, भारत सिंह सहित अनेकों आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here