किसानों की सुविधा के लिए करेंगे हरसंभव प्रयास : राकेश नैनवाल

0
114

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : नवनिर्मित मंडी समिति अध्यक्ष राकेश नैनवाल ने धान खरीद केंद्रों का दौरा किया तथा वहां के किसानों की समस्याओं को देखकर समाधान किया।

बता दें कि आज मंडी समिति अध्यक्ष राकेश नैनवाल ने धान क्रय केंद्र पीरूमदारा व मालधन का निरीक्षण किया तथा धान खरीद में किसानों को कोई भी दिक्कत ना हो इसके लिए क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए। साथ ही मंडी अध्यक्ष राकेश नैनवाल द्वारा केंद्रोें पर किसानों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है। इस दौरान राकेश नैनवाल ने बताया कि हम किसानों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे तथा उनको किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है जिसमें उन्हें पानी, बिस्कुट, जूस दिया गया है।

इस दौरान मंडी उपाध्यक्ष मान सिंह रावत, नगर महामंत्री मनोज रावत, मालधन मण्डल अध्यक्ष कमल किशोर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here