spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

जसपुर : सड़क के नियमों को जानें, नशे एवम साइबर क्राईम से युवा रहें दूर : कोतवाल धीरेंद्र कुमार

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने केबीएम इण्टर कालेज एवम वैली ऑफ फ्लॉवर्स स्कूल में जागरूकता गोष्ठी आयोजित कर छात्र छात्राओं को नशे की लत से दूर रहने एवं सड़क के नियमों की जानकारी दी।

कोतवाल ने आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्कूल-कॉलेजों में गोष्ठियां आयोजित कर जागरूकता अभियान शुरू किया। जसपुर पुलिस द्वारा बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक नैनीताल नीलेश आनंद भरणे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार जागरुकता अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत नगर के केबीएम इण्टर कालेज व वैली ऑफ फ्लॉवर्स स्कूल में गोष्ठियों का आयोजन किया गया।

कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने गोष्ठियों को सम्बोधित कर युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर चिंता व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं से नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने का आह्वान किया। साथ ही साइबर क्राइम जैसे ऑनलाइन ठगी, धोखाधड़ी, ब्लैक मेलिंग आदि से सजग रहने को कहा गया। धीरेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को सड़क के नियमों की भी जानकारी दी और सड़क के नियमों का पालन करने पर जोर दिया। दुपहिया वाहन से यात्रा करते समय हैलमेट लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि देर सांय अपने आस-पास गली-मोहल्लों में घूमने वाले संदिग्ध लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। ताकि लूटपाट व चोरी जैसे अपराधों पर अंकुश लग सके। कोतवाल ने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अपना सरकारी पुलिस मोबाइल नंबर देकर पुलिस को सहयोग करने की अपील की।

कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ सुभाष चौक/झंडा चौक, काशीपुर बस स्टैंड पर खड़े होकर सड़क के नियमों का उल्लंघन कर रहे दो पहिया वाहन चालकों को मय वाहन के कोतवाली में लाकर खड़ा कराया। कोतवाल ने बताया कि इन वाहन चालकों ने अपने दोपहिया वाहनों में प्रेशर होर्न लगा रखे हैं, साथ ही सड़कों के नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं। कोतवाल ने बताया कि सड़क के नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों एवं नशा तस्करों तथा साइबर क्राईम आदि के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles