कोतवाल मनोज रतूड़ी ने दिव्यांग बच्चों को बांटे कॉपी और फल

0
253

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड स्थित दिव्यांगजनों हेतु विशेष शिक्षा और पुनर्वास केंद्र में बुधवार को काशीपुर कोतवाल मनोज रातूडी ने दिव्यांग बच्चों को कॉपी एवं फल वितरित किये।

इस मौके पर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया की ऐसे दिव्यांग बच्चों के लिए वह हमेशा तैयार रहते हैं। कोई भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर कोतवाली आता है तो वह छोटे-बड़े का भेदभाव नहीं करते हैं तुरंत कार्यवाही करते हैं। वे सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उनके द्वारा कुष्ठ आश्रम में भी भोजन एवं मिठाई वितरित की गई थी।

इस अवसर पर मीनाक्षी चौहान, सतीश चौहान आदि मौजूद थे।