काशीपुर : नवनियुक्त कोतवाल ने संभाला पद भार, गश्त बढ़ाकर रोकेंगे चोरी-लूट की घटनायें

0
165

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर कोतवाली के नवनियुक्त कोतवाल मनोज रतूड़ी ने पदभार संभालने के बाद आज प्रेस वार्ता आयोजित कर अपनी प्राथमिकतायें गिनाईं।

अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि उनका फोकस नशा तस्करों तथा शहर की जाम की समस्या पर रहेगा। नशे के तस्करों को ढूंढ-ढूंढ कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि शहर में बन रहे फ्लाईओवर एवं सड़कों के निर्माण के कारण शहर में जाम की समया बेहद गंभीर है। वे यातायात सुचारु करने के लिए प्रभावी कदम उठायेंगे।

कोतवाल रतूड़ी ने कहा कि शहर में बढ़ रही चाूरी व लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए वे शहर में पुलिस की गश्त बढ़ायेंगे। शहर में घूम रही पुलिस को देखकर चोर-लुटेरों के हौंसले पस्त होंगे और इससे चोरी व लूट आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

रतूड़ी ने बताया कि पूर्व में भी काशीपुर में उनकी तैनाती रही है। उस समय काशीपुर में गुंडागर्दी का बोलबाला था। उस समय उमेश पहलवान की हत्या हुई। पप्पू वैल्डर सहित 3 लोगों का मर्डर हुआ। उस समय के मुकाबले काशीपुर में बेहद शान्ति है और वे इस शान्ति को बनाये रखने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here