बड़ी खबर काशीपुर : भारत विकास परिषद के प्रयास से कृष्णा हाॅस्पिटल को मिली प्लाज्मा निकालने की इजाजत

0
112

काशीपुर (महानाद) : काशीपुर क्षेत्र में प्लाज्मा के लिए परेशान हो रहे रोगियों व उनके परिजनों के लिए बड़ी खबर है।
भारत विकास परिषद के रीजनल सेक्रेटरी अजय अग्रवाल के प्रयास से कुमाऊँ मंडल में हल्द्वानी के बाद अब काशीपुर के श्री कृष्णा अस्पताल को प्लाज्मा निकालने की आपात अनुमति मिल गई है। उक्त कार्य कल से प्रारम्भ हो जायेगा।

बता दें कि कोरोना रोगियों के इलाज में प्लाज्मा थैरेपी को कारगर माना जाता है और अभी तक प्लाज्मा के लिए लोगों को हल्द्वानी या मुरादाबाद जाना पड़ रहा था। अब चामुंडा मंदिर के पास स्थित श्री कृष्णा अस्पताल में प्लाज्मा किालने की इजाजत मिलने से क्षेत्र के रोगियों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

plazma Anumati Patra 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here