एससी गुड़िया आईएमटी में सम्पन्न हुई कुमाऊँ विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता

0
650

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड लॉ कॉलेज के प्रांगण में दिनांक 16 जून 2022 को कुमाऊँ विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के आयोजक सचिव पवन कुमार बक्शी एवं संस्थान की यूजी विभाग की प्राचार्या डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि ‘‘उत्तराखण्ड में खेलों की स्थिति’’ विषय पर आयोजित उक्त प्रतियोगिता में डीएसबी कैम्पस नैनीताल से सुरूचि नैनवाल एवं भूपेन्द्र कुमार सिंह, राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर से कृतिका बेलवाल एवं उर्मी चौहान, चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय से शरमीन एवं रिया, एससी गुड़िया लॉ कॉलेज से आशीष जोशी एवं युवराज तथा एससी गुड़िया आईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड हायर स्टडीज से प्रिंसी चौहान एवं अर्जुन मक्कड़ सहित कुल पांच टीमों ने क्रमशः पक्ष और विपक्ष में अपने-अपने विचार रखे। जिसमें राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर की टीम विजेता एवं एससी गुड़िया लॉ कॉलेज, काशीपुर की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता के निर्णायक चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, अन्तरराष्ट्रीय एथलीट एवं उत्तराखण्ड एथलेटिक्स सलैक्शन कमेटी के चैयरमेन विजेन्द्र चौधरी एवं राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज धौलाखेड़ी की प्रवक्ता बीना फुलेरा रहीं।

विजेता-उपविजेता तथा व्यक्तिगत पुरस्कारों की घोषणा निर्णायक मण्डल के निर्णय के अनुसार कुमाऊँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा द्वारा की गयी। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारम्भ विशिष्ठ अतिथि एवं कुमाऊँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, विजेन्द्र चौधरी, संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार एवं लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह ने माँ सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्व. सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों के व्यक्तित्व का विकास करना है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए समस्त एससी गुड़िया आईएमटी परिवार का आभार व्यक्ति किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार एवं अन्य अतिथियों ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। अन्त में डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने प्रतियोगिता के आयोजन हेतु समस्त प्रबन्ध समिति की ओर से डॉ. नागेन्द्र शर्मा का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि भविष्य में जो भी कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा संस्थान को सौंपे जायेंगे उनका आयोजन भी सफलतापूर्वक करने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ऑफिशियल्स गौरव जोशी, डॉ. सुदर्शन कुमार, डॉ. शोभित त्रिपाठी, अनीता सहित एससी गुड़िया आईएमटी की समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।