कुंडा पुलिस ने चलाया कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान, 5000 लहन किया नष्ट

0
205

कुंडा (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर द्वारा जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रख, कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में एक अभियान के तहत कुंडा पुलिस को सूचना मिली कि चौकी गढ़ीनेगी क्षेत्र के नवलपुर व किलावली गांव के जंगलों में शराब निकालने की भट्टियां लगाई जा रही हैं। इस पर तत्काल सुबह-सुबह पुलिस टीम द्वारा नवलपुर व किलावली गांव के जंगलों में दबिश दी गई। जिसमें कोई व्यक्ति मौजूद नहीं मिला। जबकि शराब की भट्टियां, लहन, शराब निकालने के बर्तन मिले, जिनको पुलिस द्वारा नष्ट किया गया। इस मौके पर 5000 लीटर लहन भी नष्ट किया गया।

पुलिस टीम में एसआई महेश चंद्र, सुप्रिया नेगी, कां. अवधेश कुमार, ललित जोशी, देवेंद्र, भानु प्रताप, त्रिलोक पांडे शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here