काशीपुर : कुंडा से अपहृत नाबालिग कालागढ़ से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

0
470

काशीपुर (महानाद) : कुंडा से अपहृत (Kidnaped) नाबालिग को कुंडा पुलिस (Kunda Police) ने कालागढ़ (Kalagarh) से बरामद कर कुंडा निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एसओ कुंडा प्रदीप नेगी 9So Kunda Pradeep Negi)  ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 19 मार्च 2022 को एक व्यक्ति ने कुण्डा थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को ग्राम कुंडा निवासी सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र गुरदीप सिंह अपहरण करके ले गया है। तहरीर के आधार पर थाना कुंडा में मुकदमा एफआईआर सं. 87/22 धारा 363 आईपीसी (363 IPC) बनाम सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी उधम सिंह (SSP Udham Singh Nagar) नगर टीसी मंजूनाथ के निर्देशन व एसपी काशीपुर चंदमोहन एवं सीओ काशीपुर अमित सैनी के सफल नेतृत्व में अपहृता युवती की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया। आज दिनांक 20 मार्च 2022 को उक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुखदेव सिंह उपरोक्त को कालागढ़ जिला बिजनौर स्थित ग्राम चंपतपुर चकला, गंगापार से गिरफ्तार कर युवती को उसके चंगुल से बरामद किया गया। पुलिस द्वारा अभियोग में धारा 366 आईपीसी एवं पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त को रिमांड कोर्ट में पेश किया जा रहा है। अपहृता युवती को मेडिकल कराने के पश्चात परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

पुलिस टीम में एसआई मनोहर चंद, कौशल भाकुनी, कां. त्रिलोक सिंह तथा शहाना परवीन शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here