कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी कार का स्टेयरिंग हुआ फेल, प्रभारी सहित 4 घायल

0
104

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कार का स्टेयरिंग फेल होने से कार पेड़ से टकरा गई जिसमें कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उनके साथ कार में सवार 3 अन्य सिपाहियों को भी चोंटें आई हैं।

बता दें कि कल रात्रि 9 बजे कुंडेश्वरी पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक अपनी कार से क्षेत्र में भ्रमण पर थे तभी ढकिया मोड़ के पास उनकी कार का स्टेयरिंग फेल हो गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उनके साथ 3 सिपाहियों को भी चोटें आई हैं। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सिर में चोट आने के कारण कौशिक का एमआरआई करवाया गया। डाॅक्टरों के मुताबिक उनकी हालत खतरे से बाहर है।

वहीं सीओ एपी कोंडे, कोतवाल संजय पाठक एवं एसआई आरएस बिष्ट मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here