केवीआर अस्पताल ने लगाया विशाल चिकित्सा शिविर

0
963

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : केवीआर अस्पताल, मुरादाबाद रोड काशीपुर द्वारा एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन जीवन रक्त दाता सेवा समिति के सौजन्य से गांव महेशपुरा (बाजपुर) के प्राथमिक विद्यालय में रविार 5-09-2021 को आयोजित किया गया जिसमें अस्पताल के हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण सोलंकी, नवजात एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कुशाल अग्रवाल, स्त्री प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉ. रिचि सिंह सोलंकी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कनिका अग्रवाल सर्राफ. नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. नयना अग्रवाल. मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. रवि शंकर शर्मा मौजूद रहे।

डॉक्टरों की टीम द्वारा 538 मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में निःशुल्क बीपी शुगर की जाँचो सहित हड्डियों के कैल्शियम की जांच, काले पीलिए की जांच भी निःशुल्क की गयी।

अस्पताल के मार्केटिंग डायरेक्टर मोहित वोहरा ने अस्पताल की तरफ से जीवन रक्त दाता सेवा समिति महेशपुरा का धन्यवाद किया व बताया कि अस्पताल द्वारा जनमानस की सेवा के लिए ऐसे शिविर का आयोजन निकट भविष्य में भी किया जाता रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि केवीआर अस्पताल काशीपुर में कर्मचारी राज्य बीमा, बीमा कार्ड धारक एवं अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

शिविर में अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल स्टाफ, रक्त दाता सेवा समिति की पूरी टीम के अलावा पूर्व ग्राम प्रधान राकेश गुप्ता, डॉ. रंधावा, डॉ. अवतार सिंह, डॉ. बाबू हसन, रमेश दिवाकर, कुणाल सैनी, शक्ति कश्यप, संदीप कुमार शर्मा, पवन कुमार सैनी, गौरव कुमार, रामरुचि झा, राजेश कुमार, बहादुर, शाहरुख, लंबरदार, अरशद, हर्षित, राहुल, अंकुर, सागर, अजय सैनी, रवि, सुरेश, विमल आदि सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here