spot_img
Friday, January 9, 2026
spot_img

लद्दाख से आये प्रतिनिधिमंडल ने दरगाह पर की चादरपोशी, मांगी दुआ

अब्दुल सत्तार
पिरान कलियर (महानाद) : दरगाह साबिर पाक पर अकीदत के फूल व चादर पेशकर देश-प्रदेश में आपसी भाई-चारे व अमनो अमान की दुआ मांगी।

लेह लद्दाख में हुये पंचायत चुनाव में वहां से सरपंच बने 43 प्रतिनिधियों का एक प्रतिमंडल ने कलियर पहंुचकर एडीपीआरओ के नेतृत्व में जिला पंचायत विभाग हरिद्वार के अधिकारी कलियर लेकर पहुंचे थे। इससे पूर्व जम्मू कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधियों ने कलियर में दरगाह साबिर में हाजरी लगाई थी। इससे पूर्व गांव में पंचायत विभाग द्वारा विकास कार्यों की भी बारीकी से जानकारी ली गई थी। ग्राम भगवानपुर ब्लॉक के हसनपुर में एक प्रोग्राम कर पंचायत चुनाव ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की बारीकी से जानकारी दी थी।

इस दौरान पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में एडीपीआरओ मौ. अहसान अहमद द्वारा लद्दाख से आये प्रतिनिधि मंडल को लेकर कलियर दरगाह पहुंचे जहां उनका कलियर के स्थानीय लोगों ने भी पंचायत प्रतिनिधियों का तहेदिल से खैर मखदम किया।

इस मौके पर एडीपीआरओ मौहम्मद अहसान अली व प्रधान संगठन रुड़की ब्लॉक अध्यक्ष सलीम अहमद, विजेंद्र सैनी, एडीपी पंचायत रुड़की, दिनेश चंद्र सेमवाल, एडीपी भगवानपुर, पंचायत सचिव अजय चैहान, अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles