लाखों के नकली नोटों के साथ 3 गिरफ्तार, यू-ट्यूब से सीखा नकली नोट बनाना

0
185

रुड़की (महानाद) : पुलिस ने लाखों रुपये के नकली नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि अब तक बाजार में कितने रुपये की नकली रकम चलाई जा चुकी है।

शनिवार को सिविल लाइंस कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए सीओ विवेक कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पाड़ली गुर्जर और तेलीवाला रेलवे फाटक के आसपास कुछ अपराधी सक्रिय हैं। दोनों जगहों पर नजर रखने के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गईं। वहीं, शुक्रवार की रात्रि को सूचना मिली कि तेलीवाला रेलवे फाटक के पास कुछ युवक नकली नोटों की खेप लेकर आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने रेलवे फाटक के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को एक बाइक पर तीन युवक आते दिखे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन वे पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। जिस पर पुलिसकर्मियांे ने उनका पीछा कर तीन युवकों विकास उर्फ विक्की निवासी कृष्णानगर, रुड़की, जौनी कुमार निवासी हनुमान कॉलोनी-431 चाव मंडी, रुड़की तथा अनुज प्रताप निवासी मकान नंबर-8, आवास विकास कॉलोनी, रुड़की को गिरफ्तार कर लिया।

तीनों की तलाशी लेने पर उनके पास से दो हजार, पांच सौ, दो सौ के कुल 2 लाख 47 हजार रुपये बरामद हुए। पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और घर से मिलने वाले जेब खर्च से उनका शौक पूरा नहीं होता पाता है। जिससे वे घर से कीमती सामान चोरी कर बेचने लगे। उसके बाद उन्होंने नकली नोट छापने की योजना बनाई। तीनों ने यू ट्यूब पर नकली नोट छापने का तरीका सीखा और एक कलर प्रिंटर खरीदा तथा अनुज प्रताप के घर पर नकली नोट छापने शुरू कर दिए।

बता दें कि अनुज प्रताप बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है। वह ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट जीत चुका है। विकास और जौनी कम पढ़े लिखे हैं। तीनों में स्कूल के समय से ही गहरी दोस्ती रही है।

पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई संतोष पैंथवाल, एसआई सुनील रमोला, कां. हरि सिंह, हसन जैदी, मनोज, संदीप और चेतन सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here