93 किलो गौमांस के साथ एक गिरफ्तार, शादी में करने वाला था डिलीवरी

0
203

सलीम अहमद
बनभूलपुरा (महानाद) : थाना अध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस गौमांस तस्करी में लिप्त एक युवक को 93 किलो मांस के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि उसके दो साथह फरार होने में कामयाब हो गये।

बता दें कि थाना अध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गौमांस तस्करी के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत लाइन नंबर 17, लाल मस्जिद के निकट थाना बनफूलपुरा स्थित मीट की दुकान से एक युवक को करीब 93 किलो गौ मांस के साथ धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम अफसर उर्फ टिंकू (उम्र 28 वर्ष) पुत्र अबरार निवासी लाइन नंबर 14, मीट मार्केट के निकट बनभूल पुरा बताया। वहीं पकड़े गए युवक के दो अन्य साथी फरार हो गए।

Advertisement

पुलिस को गौकशी में प्रयोग किए गए हथियार एक छोटी कुल्हाड़ी, एक चौपड़, दो छुरी, एक कील धार लगाने वाली बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने पने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गोला के जंगल में पहले से ही बंधी गाय को काटा गया है। फिलहाल पुलिस अन्य दोनों साथियों की तलाश में जुटी है। आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है तथा उसकी मीट की दुकान को तहसीलदार द्वारा सील करवा दिया गया है।

थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि पूछताछ के दौरान अफसर उर्फ टिंकू ने बताया कि उक्त गौमांस वह शादी में डिलीवर करने जा रहा था। उसके साथ दो साथी और थे जो मौका पाकर फरार होने में कामयाब हो गये।

पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष प्रमोद पाठक, एसआई दीवान सिंह बिष्ट, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, मुकुल बिष्ट, प्रमोद भट्ट, ललित मेहरा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here