लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत और समय का सदुपयोग है जरूरी : कर्नल जितेंद्र सिंह

0
569

एनसीसी बी कैडेट्स का प्रशिक्षण हुआ पूरा

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज के खेल मैदान में 78 यूके एनसीसी बटालियन हल्द्वानी के तत्वावधान चल रहे एनसीसी सी व बी कैडेट्स प्रशिक्षण के पांचवें व बी कैडेट्स समापन दिवस पर नायब सुबेदार देव सिंह ने बाजपुर, काशीपुर व जसपुर ब्लाक के 48 एनसीसी कैडेट्स को आईईडी, बटालियन के संगठन शस्त्रों फायर फाइटिंग आधुनिक संचार प्रणाली के बारे में जानकारी दी।

इससे पूर्व 78 यूके बटालियन हल्द्वानी से आये कमांडिंग अधिकारी कर्नल जितेंद्र सिंह ने प्रशिक्षण स्थल पर पहुंच कर एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने के लिए कड़ी मेहनत और समय के सदुपयोग के लिए कैडेट्स को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कैडेट्स द्वारा कुमांयूनी नृत्य देश भक्ति गीत समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं कर्नल सिंह द्वारा ड्रिल कम्पटीशन में सीनियर डिवीजन में अंडर आफिसर नितेश सीनियर विंग में अंडर आफिसर लतांजलि को मेडल प्रदान किया गया।

वहीं क्रास कंट्री कम्पटीशन में कैडेट अरशद व कैडेट प्रिया पांडे अव्वल रहे। सीनियर डिवीजन में अंडर आफिसर एस पन्तोला व कैडेट पूजा को बेस्ट कैडेट्स से नवाजा गया।

इस दौरान प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता, विद्यालय के उप मंत्री कृष्ण वर्मा, मेजर मुनीशकांत शर्मा, राधेहरि डिग्री कालेज के ले. प्रणवीर प्रताप चौहान, बीएसवी इंटर कॉलेज एनसीसी प्रभारी डॉ. प्रफुल्ल कौशिक, बाजपुर ग्लोबल एकेडमी के ले. डॉ. नीरज, संजय शर्मा, नरेंद्र यादव, कौशलेश कुमार गुप्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here