बदरीनाथ हाईवे पर यहां भूस्खलन से यातायात बाधित, यात्री परेशान…

0
274

Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में बदरीनाथ हाईवे पर रविवार सुबह भूस्खलन हो गया है। बताया जा रहा है कि ये भूस्खलन बाजपुल चाडा पिनौला व टैयापुल के पास हुआ। जिससे हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिससे रास्ता बंद हो गया। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। यात्री भूखे-प्यासे सड़क पर बैठे हुए नजर आए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं बारिश के कारण कई मार्गों पर मलबा गिर रहा है। इसी क़डीं में बदरीनाथ हाईवे चमोली के पास चट्टान टूटने से चाडा में बंद हो गया है। सड़क खुलने तक पुलिस ने बदरीनाथ आने-जाने वाले यात्रियों के बड़े वाहनों को नंदप्रयाग और बिरही में रोका गया है। यहां पानी व खाने की व्यवस्था न होने से यात्री भूखे प्यासे ही रास्ते पर बैठे हैं।

बताया जा रहा है कि छोटे वाहनों की वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करवाई जा रही है। चमोली बाजार से आगे यात्रा वाहनों की आवाजाही नंदप्रयाग-सेकोट-कोठियालसेन सड़क से की जा रही है। इस सड़क पर बार-बार जाम लग रहा है, जिससे तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क खोलने का कार्य जारी, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। हाईवे बंद होने से तीर्थ यात्री परेशान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here