वकीलों ने की दरोगा की पिटाई, दरोगा ने माफी मांगकर जान छुड़ाई

0
1328

गाजियाबाद (महानाद): कचहरी परिसर में वकीलों ने भोजपुर थाने में तैनात एसआई सौरभ राठौर की पिटाई कर दी। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एसपी ग्रामीण ईरज राजा ने मामले की जानकारी ली। दरोगा के माफी मांगने के बाद बार अध्यक्ष और सचिव ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।

मामले के जानकारी देते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र कौशिक ने बताया कि विगत 27 अप्रैल को राकेश शर्मा एडवोकेट और एडवोकेट विजय अपने साथियों के साथ हापुड़ से एक शादी समारोह से मोदीनगर वापस जा रहे थे। भोजपुर में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच जब पुलिसवाले उनके वाहन की जांच करने लगे तो उनकी पुलिसवालों से बहस हो गई जिस पर एसआई सौरभ राठौर ने एडवोकेट विजय को थप्पड़ मार दिया।

इसके बाद कल मंगलवार को एडवोकेट विजय अदालत में एक मुकदमे की पैरवी करने जा रहे थे कि उनकी निगाह एसआई सौरभ राठौर पर पड़ गई और दोनों में फिर से बहस शुरू हो गई। इसके बाद मौके पर कचहरी के अन्य एडवोकेट एकत्र हो गये और उन्होंने सौरभ राइौर की पिटाई शुरू कर दी। कचहरी पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह राठौर को वकीलों से बचाकर चौकी का गेट अंदर से बंद कर लिया। और अपने उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी।

दरोगा की पिटाई की की सूचना मिलने पर एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एसपी ग्रामीण ईरज राजा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां दरोगा के माफी मांगने के बाद बार अध्यक्ष, सचिव और पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया।