काशीपुर : विजिलेंस द्वारा पटवारी को पकड़े जाने के विरोध में धरने पर बैठा लेखपाल संघ, देखें वीडियो

0
1487

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कल तहसील परिसर में विजिलेंस टीम द्वारा पटवारी को रिश्वत लेकर पकड़े जाने के विरोध में आज लेखपाल संघ व तहसील कर्मी 3 दिन के धरने पर बैठ गये।

आपको बता दें कि कल बुधवार को विजिलेंस की टीम ने तहसील परिसर में छापा मारकर एक पटवारी धर्मेन्द्र कुमार को आय प्रमाण पत्र बनाने के बदले 7000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। पटवारी की गिरफ्तारी के विरोध में आज लेखपाल संघ और तहसील के कर्मचारी तहसील परिसर में 3 दिन के धरने पर बैठ गये हैं। वहीं लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष सतपाल बाबू एवं जिला महामंत्री गौरव कुमार उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर किसी सक्षम मजिस्ट्रेट से उक्त मामले की निक्ष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।

इधर, नरेंद्र कुमार ने बताया कि आजज दिनाक 22.02.2024 को तहसील काशीपुर के समस्त कार्मिक राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) धर्मेन्द्र कुमार को दिनांक 21.02. 2024 को षड़यंत्रपूर्वक व झूठी शिकायत के आधार पर द्वेष भावना को चलते विजिलेंस विभाग द्वारा ट्रेप की कार्यवाही व ट्रेप की कार्यवाही के दौरान शिकायकर्ता के आय प्रमाण पत्र पर बिना जांच के मनमुताबिक आय की रिपोर्ट लगवाकर ऑनलाईन प्रेषित कराई गयी, के विरोध में कार्य बहिष्कार पर रहकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

लेखपाल संघ ने उक्त प्रकरण की राजस्व के मजिस्ट्रेट द्वारा निष्पक्ष मजिस्ट्रेट जांच की मांग की गई है। उन्होंने मांग की कि भविष्य में भी विजिलेंस विभाग द्वारा मनमानी तरीके से कार्मिकों को झूठे प्रकरणों मे न पकड़ा जाये, इसके लिए सतर्कता विभाग की टीम में सम्बधित विभाग के उच्च अधिकारी भी सम्मिलित किये जायें। इसके अतिरिक्त जो व्यक्ति पटवारी को रिश्वत देने की कोशिश कर रहा है उसके विरुद्ध भी कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

धरना देने वालों में जिला महामंत्री उधम सिंह नगर लेखपाल संघ गौरव कुमार, तहसील सचिव दौलत सिंह, रजिस्ट्रार कानूनगो अकरम अली, मनीष कुमार, नायब नाजिर संजीव चौहान, अरुण कुमार तथा समस्त तहसील स्टाफ मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here