spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

दिव्यांगों की तरह वरिष्ठजनों को भी मिलेंगे मुफ्त सहायक उपकरण : मिथिलेश कुमार

हर्षवर्धन यादव
शाहजहांपुर (महानाद) : केंद्र सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत जिले में 28 जून से 5 जुलाई तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इन शिविरों का संचालन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा किया जाएगा।

आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार के प्रयासों से इस योजना को शाहजहांपुर में लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात कर आग्रह किया था, जिसे स्वीकार करते हुए जिले के 14 ब्लॉकों में शिविर लगाने की स्वीकृति मिली।

शिविरों का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा। 28 जून को पुवायां और सिंधौली, 29 जून को खुटार और बंडा, 30 जून को तिलहर और निगोही में शिविर लगाए जाएंगे। 1 जुलाई को कटरा और खुदागंज, 2 जुलाई को जलालाबाद और अल्हागंज में कैंप होंगे। इसके बाद 3 जुलाई को कलान और मिर्जापुर, 4 जुलाई को कांट, ददरौल और मदनापुर में शिविर आयोजित किए जाएंगे। अंतिम दिन, 5 जुलाई को भावलखेड़ा ब्लॉक और नगर निगम क्षेत्र में शिविर लगेगा।

सांसद मिथिलेश कुमार ने जिले के सभी जरूरतमंद वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों से अपील की है कि वे इन शिविरों में समय पर पहुंचकर योजना का लाभ उठाएं। यह पहल उन लोगों के जीवन को सरल और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles