पूर्व अध्यक्षों व विशेष सहयोगियों के साथ ही गायन क्षेत्र की प्रतिभा को किया सम्मानित
आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : लायन्स क्लब काशीपुर डायमंड का अष्टम अध्यक्ष सम्मान समारोह रामनगर रोड स्थित होटल अनन्या में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ लायन अतिथियों का माल्यार्पण कर मंचासीन कराने के उपरांत दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। ध्वज वंदना एवं राष्ट्रगान के उपरांत लॉयनिज्म के सिद्धांत बताये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ से आये पूर्व मंडलाधीश ला. मनोज रुहेला ने की। उनके द्वारा काशीपुर श्मशान घाट पर क्लब द्वारा स्थापित दस बैंचों का लोकार्पण भी किया गया।
अपने संबोधन में क्लब अध्यक्ष ला. संजय अरोरा ने कहा कि उन्हें लायन्स क्लब डायमंड का 2021-22 का अध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनके द्वारा सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने एवं क्लब के कार्यों को ऊंचाईयों पर पहुंचाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया, जिसमें सबसे पहले पिछले वर्ष अगस्त माह में श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर पर पौधारोपण के साथ-साथ तुलसी पौधा वितरण का सामाजिक कार्य किया गया। तत्पश्चात अगस्त माह में ही क्लब का तीज महोत्सव अत्यन्त धूमधाम से मनाया गया। उसके बाद सितंबर माह में श्री आदर्श धाम भोगपुर के सहयोग से क्लब द्वारा विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 70 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जो कि सरकारी अस्पताल की टीम को आम जनता के लिए दिया गया।
इसी कड़ी में अक्टूबर माह में क्लब का दीपावली महोत्सव बहुत ही धूमधाम से सभी सदस्यों द्वारा मनाया गया। नवम्बर माह में क्लब द्वारा राजकीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र नीझड़ा में शिविर लगाकर करीब 170 बच्चों का निःशुल्क परीक्षण कराने के साथ ही दवाई वितरित की गई। क्लब द्वारा बच्चों को स्वेटर व फल वितरित किये गए। दिव्यांग कविता बिष्ट को हारमोनियम भेंट कर सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्याे को मेरे द्वारा आगे भी निरंतर जारी रखने का प्रयास रहेगा। जनवरी माह में नववर्ष कार्यक्रम, जबकि मार्च में होली उत्सव मनाया गया।
अध्यक्ष ला. संजय अरोरा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष ला. बीडी कंडवाल, अशोक शर्मा, संजीव पाल अरोरा कैप्टन, बी.बी. भट्ट, कुलदीप सिंह, रघुनाथ अरोरा व अनिल डावर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वहीं, अपने कार्यकाल में विशेष सहयोग देने के लिए ला. तरसेम लाल बाठला, सूरज अरोरा, राकेश अरोरा रॉकी, शालिनी अरोरा परम चड्ढा, संजीव कालरा व जावेद को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। गायन क्षेत्र की विशिष्ट प्रतिभा मनीषा अरोरा को पुरस्कृत करने के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी लायन मेम्बर्स को अध्यक्ष ला. संजय अरोरा द्वारा उपहार वितरित किए गए।
कार्यक्रम में रमेश छाबड़ा, केएस डसीला, ओमप्रकाश बजाज, मनीष अरोरा, मनीष बाठला, कमल छाबड़ा, वीरभान अरोरा, सर्वेश तोमर, गुरविंदर सिंह चंडोक, गुरप्रीत सिंह चड्डा, रेखा अरोरा, शालिनी अरोरा, विकास अरोरा, प्रीत ढींगरा, सीमा कालड़ा, शांति बाठला, राजीव ठकराल सार्थक अरोरा व अर्पण अरोरा आदि उपस्थित रहे।