हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को जुटा लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर

0
493

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जा रहे 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिंरगा अभियान की लहर अपने शहर काशीपुर में भी चलाए जाने का एक संक्षिप्त प्रयास लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर परिवार द्वारा करने का निर्णय लिया गया है। क्लब यदि 1000 तिरंगे भी अपने सौजन्य से काशीपुर क्षेत्र में लहरा सका तो आजादी के इस अमृत महोत्सव में काशीपुर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

उक्त जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष अनुराग सोलंकी ने इस महोत्सव को सफल बनाने में आमजन से सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने बताया कि यह तिरंगे क्लब कुछ जरूरतमंद महिलाओं से करवाएगा। जिससे तिरंगे के मान के साथ उन महिलाओं का स्वाभिमान भी बढ़ेगा।

क्लब सचिव गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि तिरंगा तैयार होने के उपरांत क्लब के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण यह तिरंगे बाजार में लोगों को सौंपते हुए उनमे राष्ट्रीयता की भावना की अलख जगाएंगे। पदाधिकारीद्वय ने ‘झंडा ही है देश की शान बना रहे है यह सदा महान’ को याद रखते हुए आगमी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पूरे जोशोखरोश के साथ लहराने का आहवान आमजन से किया है।