लायंस क्लब के दीपावली धमाल में किया क्लब बॉय को सम्मानित

0
136

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के दीपावली मिलन कार्यक्रम में इस बार एक नयी पहल देखने को मिली। क्लब के लिए विगत कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे क्लब बॉय प्रकाश को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व कोषाध्यक्षों को भी स्मृति चिन्ह देकर उनका धन्यवाद किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत शिवानी शर्मा ने ध्वज वंदना पढ़कर की। सुगंधा तिवारी, काव्य शर्मा, शौर्य गोयल और मैत्री वत्स ने राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव सौरभ शर्मा ने किया। कार्यक्रम में असल तड़का लगाया विशिष्ठ अतिथि अश्वनी शर्मा के गीतों ने। जैसे ही अश्वनी शर्मा ने अपने सुरों के रंग बिखेरे तो फिर क्लब से मनीष जौहरी, संजय अग्रवाल, रचना शर्मा, रीमा तिवारी आदि ने भी अपनी आवाज के जादू से सबको चकित कर दिया। काशीपुर के उभरते सितारे देव बाली ने तो अपने हुनर से जैसे महफ़िल ही लूट ली।

सौरभ शर्मा ने बताया कि रीजनल चेयरपर्सन अपूर्व मेहरोत्रा द्वारा इस वर्ष निजी रूप से 5 बालिकाओं की स्कूल फीस दी गयी है। क्लब अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने सभी अथितियों को स्वास्थ्य, समृद्धि एवं सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here