लायंस क्लब ने सामूहिक रैली निकाल वितरित किये 1000 तिरंगे

0
306

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तैयार किये एक हजार तिरंगे (राष्ट्रीय ध्वज) क्षेत्र में वितरित करने हेतु लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर परिवार द्वारा आज सामूहिक रैली निकाली गई, जिसमें पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं आम जनमानस ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई।

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर देशभर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को पूरी तरह सफल बनाने एवं भारतीय नागरिकों में स्वतंत्रता का भाव बनाए रखने की मंशा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 13-15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत नागरिकों से अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने का आहवान किया गया है। अभियान से जुड़ते हुए लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर ने एक हजार राष्ट्रीय ध्वज तैयार कराकर उन्हें वितरित करने का निर्णय लिया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दोपहर 3 बजे से एक सामूहिक रैली का आयोजन किला बाजार से महाराणा प्रताप चौक तक कर तिरंगे वितरित किए गए। मुख्य तौर पर कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर उषा चौधरी, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एमएनए विवेक राय ने क्लब के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए नागरिकों से आहवान किया कि दिल में राष्ट्र प्रेम की भावना रखते हुए अपने घरों पर तिरंगा फहरायें।

क्लब अध्यक्ष अनुराग सोलंकी, सचिव गौतम मेहरोत्रा व कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने तिरंगा तैयार करने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए सामूहिक रैली में प्रतिभाग करने वाले पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं आम जनमानस का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डॉ. भरत भूषण, अभिषेक गोयल, राजीव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनुराग सिंह, डॉ. मयंक अग्रवाल, मयंक गुप्ता, अमन बाली, प्रमोद तोमर, संतोष मेहरोत्रा, अतुल अग्रवाल, सूर्य प्रताप आदि मौजूद रहे।