शोरूम फ्रेन्चाइजी के लालच में गंवाये 5 लाख रुपये

0
219

रुद्रपुर (महानाद) : लोन कंपनी के शोरूम की फ्रेन्चाइजी लेने के लालच में एक व्यक्ति ने अपने 5 लाख रुपये गंवा दिये। अब उकत व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर उसके पैसे वापिस दिलवाने की गुहार लगाई है।

सनसिटी विला, रुद्रपुर निवासी चिरमल सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने फेसबुक पर पेज पर दिनांक 5.10.2023 का डिकैथ लोन स्पोटर््स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक पेज देखा जिस पर शेरूम फन्चाईजी के लिए लिखा गया था। उसने उक्त पेज पर फेन्चाइजी के लिऐ अप्लाई किया तो उसकी मेल आईडी पर एक मेल आयी और उसके बाद अज्ञात व्यक्तियों ने उसे फोन कर फ्रेन्चाइजी के लिए सारा प्रोसिजर बताया गया और उसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस 49,800 रुपये तथा सिक्योरिटी के लिऐ 9 लाख 85 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा गया।

चिरमल ने बतया कि उसने लालच में आकर 49,800 एवं उसके बाद अलग- अलग तारीखों में 4 लाख 50 हजार रुपये बताये गये खातों में जमा कर दिये। उसके बाद अलग- अलग खातो में पेमेन्ट जमा करने के लिए कहा गया तो उसे शक हुआ। जिसके बाद उसने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने अपने फोन नम्बर बंद कर लिये।

चिरमल ने पुलिस को बताया कि उसके साथ कुल 4 लाख 99 हजार 800 रुपये की फेसबुक के माध्यम से धोखाधड़ी हुई है। उसने पुलिस से कानूनी कार्रवाई कर उसकी रकम वापिस दिलवाने की गुहार लगाई है।

पुलिस ने चिरमल सिंह की तहरीर के आधार पर धारा 420 आईपीसी के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई मुकेश मिश्रा के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here