लव जिहाद : उमेद खान ने राहुल बनकर नाबालिग से की दोस्ती फिर धर्म बदलने के लिए की पिटाई

0
1056

इंदौर (महानाद) : नगर में उक लव जिहाद (Love Zehad) का मामला सामने आया है। उमेद खान (Umed Khan) नाम के युवक ने नाबालिग युवती को अपना नाम राहुल बताकर उससे दोस्ती की और फिर निकाह (Nikah) के लिए धर्म परिवर्तन (Religion Change) का दबाव बनाने लगा। जब पीड़ित युवती को उमेद की असलियत पता चली तो उसने धर्म परिवर्तन कर निकाह करने से इंकार कर दिया। जिस पर उमेद ने उसकी कई बार पिटाई की। तंग आकर युवती ने पुलिस से शिकायत की जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष संजय शर्मा (SO Sanjay Sharma) ने जानकारी देते हु ए बताया कि एक नाबालिग युवती ने बेटमा के शांति नगर में रहने वाले उमेद के खिलाफ तहरीर देकर बताया कि उमेद उर्फ राहुल उसी के क्षेत्र में रहता है। उसने उसे अपना नाम राहुल बताया जसके बाद मार्च 2021 में उसकी उससे दोस्ती हो गई। युवती ने उसे अपना मोबाइल नंबर दे दिया और दोनोें में बातचीत होने लगी। इसके बाद उमेद उर्फ राहुल ने उसके ऊपर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब वह शादी के लिए तैयार हो गई तो उमेद ने बताया कि उसका नाम राहुल नहीं उमेद है और उसे शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन करना पड़ेंगा। जिस पर युवती ने मना कर दिया तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा। जब घरवालों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने युवती को उसके मामा के घर भेज दिया। लेकिन आरोपी लगातार उसके परिवार को परेशान करता रहा। दो दिन पहले जब युवती अपने घर पहुंची तो वह उसके घर आ गया और उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। जिस पर परिवारवालों ने इसकी सूचना हिंदूवादी संगठनों को दी। और फिर नाबालिग युवती ने उमेद की शिकायत पुलिस से की। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी उमेद खान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here