लव जेहाद : 7 बच्चों के बाप आबिद ने इंस्पेक्टर बन की 3 हिंदू लड़कियों से शादी

0
176

लखनऊ (महानाद) : उ.प्र. की राजधानी लखनऊ में एक लव जेहाद का मामला सामने आया है। इंदिरा नगर पुलिस ने 7 बच्चों के बाद आबिद हवारी को अपना धर्म छिपाकर तथा स्वयं को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर आदित्य सिंह बताकर तीन हिन्दू लड़कियों से शादी कर उन्हें धोखा देने के मामले में गिरफ्तार किया है।

इंदिरानगर थाने के निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि इंदिरानगर की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मूलतः आजमगढ़ जिले के रहने वालेतथा वर्तमान में अंसल सोसायटी के पास किराए पर रहने वाले आबिद ने 2015 में अपना धर्म छिपाकर उसे प्यार के जाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया तथा युवती के अंतरंग वीडियो ऑनलाइन लीक करने की धमकी देकर उससे शादी कर ली और बाद में युवती पर दबाव बनाकर इस्लाम धर्म भी कबूल करवा लिया। आबिद ने युवती से 15 लाख रुपये भी ठग लिये। बाद में युवती को पता चला कि आबिद पहले से शादीशुदा है और उसके 7 बच्चे हैं। वहीं आबिद ने फरवरी 2021 में अर्जुनगंज की एक अन्य हिंदू महिला से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। इसके अलावा एक अन्य हिंदू हिला से भी उसकी शादी बात सामने आ रही है।

त्रिपाठी ने बताया कि आबिद के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत एक मुकदमा दर्ज कर इंदिरानगर से गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here