अपने घर से 7 लाख के गहने चुराकर दे दिये अपने फेसबुक प्रेमी को, प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार

0
838

हल्द्वानी (महानाद) : वनभूलपुरा पुलिस ने अपने ही घर से सात लाख रुपये के गहने चुराकर अपने प्रेमी को देने वाली युवती को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करने पर एसएसपी नैनीताल ने 2500/-रुपये का नगद ईनाम दिया है।

बता दें कि लाइन नं. 15, आजाद नगर, हल्द्वानी निवासी मुन्नी बेगम (75 वर्ष) पत्नी स्व0.मौ. हनीफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपने मकान के नीचे वाले हिस्से में अपनी तलाकशुदा पुत्री रुमा नाज के साथ रहती हैं। दिनांक 03.05.2022 को रात्रि सोते समय प्रार्थिनी की पुत्री रुमा नाज द्वारा रोज की भांति उसे शुगर व अन्य बिमारियों की दवाई दी, जिसके बाद उसे नींद आ गयी। दिनांक 04.05.2022 को सुबह 7 बजे जब वह उठी और उसने अपनी पुत्री रुमा नाज से कहा कि रात तुमने मुझे कौन सी दवा खिला दी कि मैं आज सुबह फज्र की नमाज में भी नहीं उठ पाई। उसके बाद वह अपनी दिनचर्या में लग गई। थोड़ी देर में देखा कि कमरे में उसका बक्सा जिसमें कुछ नकद, दो सोने के कान के कुंडल, एक सोने की हाथ की अंगूठी व कई जरुरी कागजात आदि के साथ बक्सा अपनी जगह पर मौजूद नहीं है। उसने अपनी पुत्री रुमा नाज से इस सम्बन्ध में जानकारी चाही तो वह कोई स्पष्ट जबाब नही दे पा रही है। जिससे प्रार्थनी को शक हैं कि उसकी पुत्री रुमा नाज ने उसकी नकदी व जेवरात चोरी कर कहीं बेच दिए हैं।

जिसके बाद पुलिस ने एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देश पर तहरीर दर्ज कर जांच शुरु की गई। और वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए दिनांक 11.05.22 को शिकायतकर्ता की पुत्री रुमा नाज एवं उसके प्रेमी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया

पूछताछ के दौरा रुमा नाज ने बताया कि अभियुक्त आदिल द्वारा अभियुक्ता रुमा नाज से फेसबुक व व्हाटसअप के माध्यम से दोस्ती कर उससे शादी करने की बात कहकर उसे अपने घर का सामान चोरी करने के लिये तैयार किया गया। अभियुक्ता रुमा नाज द्वारा उसकी बातों मे आकर दिनांक 04.05.2022 की सुबह अपने घर से अपने परिजनों के जेवर चोरी कर अभियुक्त को सौंपकर घर आ गयी। जिसके बाद अभियुक्त आदिल गाजियाबाद चला गया व उसके द्वारा अपना मोबाईल बन्द कर दिया गया ।

दिनांक 11.05.2022 को एसआई पंकज जोशी, हेड कां. दीपक अरोरा, कां. दिलशाद अहमद व पुनीता पाठक द्वारा कार्यवाही करते हुयेआदिल पुत्र स्व. राजा निवासी मौ. अजीजाबाद, कस्बा औरंगाबाद, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नं. 5 शाहबेरी, संस्कार बिल्डिंग, गाजियाबाद व महिला अभियुक्ता रूमा नाज पुत्री स्व. मौ. हनीफ निवासी लाइन नं. 15, वनभूलपुरा, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल को गौला बाईपास पर स्लाटर हाउस के पास मय चार चूड़ी पीली सोने की, चार झुमके पीले सोने के, एक अंगूठी पीली सोने की एक नथ पीली सोने की, दो गले के हार पीले सोने के, एक चैन मय लॉकेट पीली सोने व दो जोड़ी पायल सफेद चाँदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।