spot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_img

इंस्टाग्राम से प्यार करने का नतीजा : शारीरिक शोषण, झूठी शादी, वीडियो वायरल करने की धमकी

जसपुर : इंस्टाग्राम से प्यार करने के नतीजे केे रूप में एक युवती को शारीरिक शोषण, झूठी शादी और न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी के रूप में भुगतना पड़ा है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जसपुर क्षेत्र के एक ग्राम निवासी युवती ने न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि जून 2024 में इन्स्टाग्राम पर उसकी रेशम सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी भोगपुर फार्म, जसपुर जिला उधमसिंह नगर से बात शुरू हई। एक ही जाति एवं गांव के पास का होने के कारण लगभग एक माह में यह बातचीत दोस्ती में बदल गई और जसपुर आने पर दोनों का मिलना जुलना शुरू हो गया था तथा धीरे-धीरे रेशम सिंह ने उसे विश्वास में ले लिया।

युवती ने बताया कि उपरोक्त रेशम सिंह सितम्बर 2024 को उसे जसपुर में मिला और बहला फुसलाकर घुमाने के लिये केहरीपुर की ओर ले गया, वहां उसने उस पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाया, उसके साफ-साफ मना करने पर उसने उसे धमकी दी तथा सम्बन्ध न तोड़ने व इस घटना के बारे में किसी को न बताने की चेतावनी दी और कहा कि यदि उसने उसके साथ सम्बन्ध तोड़े या इस घटना की जानकारी किसी अन्य को दी तो वह उसे और उसके परिवार को बर्बाद कर देगा।

युवती ने बताया कि उसकी धमकी से वह काफी डर गयी, उक्त रेशम सिंह ने उसे डरा धमका कर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा उसकी आपत्तिजनक वीडियो भी बनाई तथा फोटो भी लिये तथा फोटो और वीडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर उससे लगातार मिलने का दबाव बनाने लगा।

युवती ने बताया कि रेशम सिंह ने उसे दिनांक 03.10.2024 को फोन कर तहसील मिलने बुलाया, रेशम सिंह के हाथ में कुछ कागज थे, जिन्हें पढ़कर व देखकर वह घबरा गई और उससे कहा कि जब उसका विवाह ही नहीं हुआ है तो विवाह का भोगपुर गांव के ज्ञानी का प्रमाण पत्र एवं ग्राम प्रधान भोगपुर का प्रमाण पत्र उसने क्यों बनाया, इस पर रेशम सिंह ने उसे धमकी दी कि यदि तूने मेरी बात नहीं मानी तो मैं तुझे और तेरे परिवार को जान से मार दूंगा और तेरी वीडियो और फोटो वायरल कर दूंगा, जिससे वह डर गयी थी उससे कहा कि तुम मेरे परिवार को नुकसान मत पहुँचाना और तुम जैसा कहोगे मैं वैसा ही करूंगी।

युवती ने बताया कि इसके बाद रेशम सिंह ने एक महिला व एक लड़के को और बुलाया तथा उसके फोटो आदि खींचे व एक अधिकारी के पास ले जाकर खड़ा कर दिया। बाद में उसे पता चला कि रेशम सिंह द्वारा उनके विवाह का फर्जी कागज बनाकर विवाह का रजिस्ट्रेशन करा लिया है। बाद में रेशम सिंह इस बात को प्रसारित करने लगा और उसे बदनाम करने लगा। जब इसकी जानकारी उसके घरवालों को हुई तो उसने सारी घटना अपने घरवालों को बताई, उसके घरवालो ने ग्राम प्रधान भोगपुर व ज्ञानी भोगपुर से उनके द्वारा जारी प्रमाण पत्रों के बारे में जानकारी की तो उक्त दोनों ग्राम प्रधान व ज्ञानी ने कहा कि हमने कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है न ही किसी कागज पर हस्ताक्षर किये हैं और न ही ऐसे किसी विवाह की जानकारी रखते हैं।

युवती ने बताया कि उक्त रेशम सिंह ने फर्जी कागजात तैयार कर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना कर उसको वायरल करने की धमकी देकर गलत तरीके से उसके विवाह का रजिस्ट्रेशन कराया है तथा उक्त रेशम सिंह लगातार उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। वह बहुत परेशान है। उसने रेशम सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रेखम सिंह खिलाफ बीएनएस की धारा 351(2), 69 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई रुचिका रानी के सुपुर्द की है।

Related Articles

4 COMMENTS

  1. Howdy I am so happy I found your site, I really found you by error, while I was browsing on Digg for something else, Anyways I am here now and would just like to
    say thank you for a fantastic post and a all round enjoyable blog (I also love
    the theme/design), I don’t have time to read through it all at the moment but I have bookmarked it and also added your RSS feeds, so when I have
    time I will be back to read much more, Please do keep up the fantastic job.

  2. I am really enjoying the theme/design of your site.

    Do you ever run into any browser compatibility issues?
    A few of my blog visitors have complained about my
    site not operating correctly in Explorer but looks great in Opera.
    Do you have any tips to help fix this issue?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles