मां को पीटने से आक्रोशित हुए बेटे ने दी भाजपा ब्लाॅक प्रमुख गुरताज भुल्लर को धमकी

0
494

काशीपुर (महानाद) : अपनी मां को पीटे जाने की सूचना पर दिल्ली में तैनात एक बेटे ने भाजपा के ब्लाॅक प्रमुख गुरताज भुल्लर को पीटने की धमकी दी है। धमकी देने का ऑडियो वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर का रहने वाला आईटीबीपी का जवान राजेश दिल्ली मंत्रालय में तैनात है। ग्राम भरतपरु में रहने वाली उसकी मां अपने खेत में जा रही थी कि वहां से एक डंपर गुजरा जिसने उन पर धूल उड़ा दी। राजेश के अनुसार जब उसकी मां ने उसे टोेका तो डंपर मालिक गुरताज सिंह भुल्लर ने उसकी मां की पिटाई कर दी। जिसके बाद आईटीबीपी के जवान राजेश ने भाजपा ब्लाॅक प्रमुख गुरताज भुल्लर को फोन पर धमकी देकर कहा कि मैं दिल्ली मंत्रालय से हूं और तुझे अब मंत्रालय की पावर दिखाता हूं। तू अपने दम पर उंपर चला कर दिखा। तू जहां दिखेगा वहां पिटेगा।

जिसके बाद गुरताज भुल्लर ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

वहीं, मामले में जानकारी देते हुए भाजपा ब्लाॅक प्रमुख गुरताज भुल्लर ने बताया कि राजेश की मां व उसके दो भाइयों का उंपर चालक मुकेश से विवाद हो रहा था। वह वहां से गुजर रहे थे तो झगड़ा होते देख रुक गये और बीचबचाव की कोशिश की। उन्होंने बताया कि मेरा कोई डंपर नहीं चल रहा है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here