मातृ दिवस पर आयोजित किया मां महोत्सव कवि सम्मेलन

0
388

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): मातृ दिवस पर मां महोत्सव कवि सम्मेलन श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल, मौहल्ला कानूनगोयान, काशीपुर द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सत्येंद्र चंद गुड़िया मैनेजमेंट एवं लॉ कॉलेज की संस्थापक अध्यक्ष एवम संरक्षक विमला गुड़िया, विशिष्ट अतिथि चंद्रावती कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं उत्तराखंड एथलेटिक्स सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी, विमल गुड़िया, डॉक्टर महिपाल सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी शर्मा, अमित कुमार शर्मा, अनिल सारस्वत द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर भव्य कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।

सर्वप्रथम अनुश्री भारद्वाज द्वारा मधुर कंठ से मां सरस्वती जी की वंदना एवं मां पर मुक्तक, जितेंद्र कुमार कटियार, प्रतोष मिश्रा, शकुन सक्सैना, राही अंजाना, अनुराग चौधरी, मानक गुप्ता, निखिल कुमार, अनिल सारस्वत द्वारा देश के जवानों एवं शहीदों को ओजपूर्ण काव्यपाठ से नमन एवं माँ पर कविता पाठ पर कवि सम्मेलन को अनंत ऊंचाइयों पर पहुंचाया। प्रधानाचार्य शालिनी शर्मा द्वारा संबोधन एवं आभार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार शर्मा एवं संचालन अनिल सारस्वत ने एवं कवि सम्मेलन का संचालन अनुश्री भारद्वाज ने किया किया।

कवि सम्मेलन में उपस्थित गणमान्य लोगों में मुकेश गौतम, क्लीन एंड ग्रीन संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, संस्कार भारती के अध्यक्ष सुशील पाठक, महामंत्री सुभाष चंद शर्मा, किसान विकास क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, गज़ल कार सर्वेश यादव, नागनाथ मंदिर के प्रधान महंत अमरनाथ प्रशांत, अरविंद वर्मा, विकल्प गुड़िया, सुमित कुमार शर्मा, तेजस्व गौड़ आदि उपस्थित रहे।