सोशल मीडिया पर अश्लील चैट कर बनाया वीडियो, ब्लैकमेल कर ठगे 1 लाख 25 हजार

0
652

रुद्रपुर (महानाद): सिंह कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने अज्ञात युवती व उसके साथियों पर सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील चैट व वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल कर 1.25 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है।

सिंह कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने साईबर क्राइम थाने को तहरीर देकर बताया कि एक अज्ञात मोबाइल नं. से उसे व्हाट्सएप पर हाई का मैसेज भेजा गया और उससे उके एड्रेस के बारे में पूछा गया। उसके द्वारा अपना पता बताने पर उक्त मोबाइल नम्बर से इंजॉय करने संबंधी अश्लील बातें मैसेज की गयी, जिसका उसने कोई जबाव नहीं दिया। उसके लगभग सवा घण्टे के पश्चात उक्त मोबाइल नम्बर से एक वीडियो कॉल की गयी। उसके द्वारा अचानक वीडियो कॉल रिसीव की गयी फिर तुरन्त वीडियो कॉल बन्द कर दी।

पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसके मोबाइल नम्बर से मैसेज आया कि वह उसके वीडियो को फेसबुक, यूट्यूब, इन्स्ट्राग्राम, सोशल मीडिया, मैसेंजर, ट्वीटर पर अपलोड कर रही है तथा हाँ या न का तुरन्त जबाव मांगा। संदेह होने पर उसने मैसेज का कोई जबावनहीं दिया। फिर दिनांक 26.09.2023 को उसकेफोन पर एक बैंक एकाउन्ट नम्बर भेजा गया तथ उसमें पैसे ट्रांसफर करने की बात की गयी तथा धमकी दी गयी कि तुम्हारी वीडियो अपलोड हुई है, जिसे वह यूट्यूब से डिलीट करा देगा, जिसके एवज में पैसों की मांग की गयी। उसके झांसे में आकर पीड़ित ने एक लाख पच्चीस हजार रुपये ऑनलाईन ट्रांसफर कर दिये।

पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने स्वयंको पुलिस का अधिकारी बता कर वीडियो के सम्बन्ध में धमकी दी और उससे पचास हजार रुपये) की मांग की। जिस पर उसने उसके भेजे नम्बर पर दस हजार रुपये भेज दिये। पीड़ित ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनीकार्रवाइ्र कर उसकी रकम वापिस दिलाने की गुहार लगाई है।

पीड़ित की तहरीर के आधाार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 तथा आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कोतवाल धीरेन्द्र कुमार स्वयं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here