spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

महिला दिवस पर समदर्शी संस्था ने किया महिलाओं को सम्मानित

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर की अग्रणी सामाजिक समदर्शी संस्था द्वारा जसपुर में विभिन्न पदों पर कार्यरत महिलाओं को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

आज मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर क्षेत्र की समदर्शी संस्था द्वारा स्थानीय राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में पहुंचकर प्रधानाचार्य रिचा गुप्ता को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही कोतवाली परिसर में आयोजित एक साधारण कार्यक्रम में कोतवाली पुलिस की उप निरीक्षक नेहा ध्यानी को उनकी तीन सहयोगी महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कोतवाल जगदीश सिंह देउपा, एसएसआई एन के बचकोटि आदि मौजूद रहे।

उधर इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने बीएसवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में पहुंचकर प्राचार्य अर्चना अग्रवाल एवं सभी शिक्षिकाओं समेत महाविद्यालय की मेधावी छात्राओं को पुष्प देकर सम्मानित किया। यहां गीता जोशी, राकेश शर्मा, सचिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

इसके अतिरिक्त उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, नगर पालिका जसपुर की चेयरमैन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, डॉक्टर्स, शिक्षिकाओं एवं अन्य विभागों में विभिन्न पदों पर कार्यरत महिला कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बधाई दी।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरे दिन सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों को एक दूसरे को भेजकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles