spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

महिला आईपीएस पर झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप लगाकर युवक ने की आत्महत्या

लखनऊ (महानाद) : बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सचिवालय में काम करने वाले एक संविदाकर्मी युवक ने आत्महत्या कर ली।

संविदाकर्मी विशाल सैनी ने अपने सुसाइड नोट में एक महिला आइपीएस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाकर हसनगंज थाना क्षेत्र की रैदास मंदिर क्रासिंग पर ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। विशाल का शव ट्रेन की पटरी पर दो टुकड़ों में बरामद हुआ। मृतक विशाल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं बेकसूर था, मुझे 2017 बैच आइपीएस प्राची सिंह ने देह व्यापार के रैकेट में फंसाया है। इनको कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। जिससे ये निर्दोष लोगों को जेल न भेजें और अपने पद का गलत इस्तेमाल न करें। अपने प्रोमोशन के चक्कर में कई निर्दोषों को सजा ने दें। मेरी मौत की जिम्मेदार लेडी आइपीएस है। मैं निर्दोष था मुुझे आईपीस प्राची सिंह ने फंसाया है।

विशाल ने लिखा है कि आईपीएस प्राची सिंह ने मेरा करियर खराब कर दिया है। जिसकी वजह से समाज में मैं नजरें उठाकर नहीं चल पा रहा हूं।.मुझे घुटन सी हो रही है। मेरे परिवार से मैं नजरे नहीं मिला पा रहा हूं। मम्मी पापा अपना ख्याल रखना एलआईसी से जो पैसे मिले उसे अपना मकान बनाने में इस्तेमाल करना। आपका लाडला विशाल सैनी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles