महिला को ब्लैकमेल कर संबंध बनाने का दबाव डाल रहा एसडीएम गिरफ्तार

0
169

28 वर्षीय एसडीएम पर आरोप है कि उसने एक महिला सरकारी अधिकारी को उनकी निजी तस्वीरों और वीडियो की मदद से ब्लैकमेल किया।

अहमदाबाद (महानाद) : अहमदाबाद की साइबर क्राइम सेल ने मंगलवार को एक महिला सरकारी अधिकारी को उनकी निजी तस्वीरों और वीडियो की मदद से ब्लैकमेल करने, पीछा करने तथा संबंध बनाने के लिए दबाव डालने के आरोप में एक एसडीएम को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि 28 वर्षीय एसडीएम पर आरोप है कि उसने एक महिला सरकारी अधिकारी को उनकी निजी तस्वीरों और वीडियो की मदद से ब्लैकमेल किया। पुलिस ने बताया कि एसडीएम ने ये तस्वीरें और वीडियो उस समय बनाये थे, जब वे दोनों एक साथ काम कर रहे थे और दोस्त बन गए थे।

साइबर क्राइम सेल के डीसीपी अमित वसावा ने बताया कि एक महिला अधिकारी ने अरावली जिले में एसडीएम के रूप में तैनात मयंक पटेल के खिलाफ तहरीर देकर बताया था कि आरोपी एसडीएम शादीशुदा होने के बावजूद पीड़ित महिला परर संबंध बनाए रखने के लिए दबाव बना रहा था। जब महिला ने इनकार कर दिया तो आरोपी मयंक पटेल उनकी निजी तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल करके परेशान करने लगा।

पुलिस ने मयंक पटेल को आईपीसी की धारा 354-डी (पीछा करना), 500 (मानहानि), 506 (आपराधिक धमकी) सहित अलग-अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी वसावा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ निजता भंग करने और पीड़िता और उसके रिश्तेदारों को अश्लील सामग्री भेजने पर आईटी एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम ने पीड़ित महिला को फोन और मैसेज करने के लिए नौ अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here