महिलाओं के लिये प्रेरणा थीं इंदिरा हृदयेश : इन्दू मान

0
147

काशीपुर (महानाद) : महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री इन्दू मान ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री इंदिरा हृदयेश को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की उत्तराखंड में बहुत मजबूत स्तंभ और एक अनूठा व्यक्तित्व, संसदीय कार्य की सबसे अधिक जानकार कांग्रेस की शीर्ष नेता इंदिरा हृदयेश का जाना हम सबके लिए बहुत दुखद है। उनके रिक्त स्थान को कोई नहीं भर सकता।
मान ने कहा कि इंदिरा हृदयेश हम सबको छोड़कर उस समय चली गई जब कांग्रेस को उनके मार्गदर्शन की सबसे अधिक आवश्यकता थी। इंदिरा हृदयेश का अकस्मात हम सबसे इतनी दूर चले जाना स्तब्धकारी है। कांग्रेस के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। कांग्रेस परिवार सदैव उनकी रिक्तता का अनुभव करेगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। सादर श्रद्धांजलि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here