जसपुर मे हुआ बड़ा सड़क हादसा, किलोमीटर लंबा हाईवे जाम

0
1087

पराग अग्रवाल

जसपुर। रोडवेज की टनकपुर डिपो की बस ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारकर उड़ा दिया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।

घटना शुक्रवार शाम सवा सात बजे की है। सुभाष चौक के निकट स्थित एक नर्सिंग होम के पास से शिमला जा रही टनकपुर डिपो की रोडवेज बस संख्या यूके 04 पीए 1714 ने बाइक सवार विमल पुत्र रामकिशोर की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में विमल की बाइक बस के नीचे आ गई। तथा विमल बुरी तरह से जख्मी हो गया। लोगों के शोर मचाने पर चालक ने बस को रोका। लोगों ने विमल को बस के नीचे से निकालकर काशीपुर के एक निजी अस्पताल के लिए भिजवाया। इस दौरान कई किलोमीटर लंबा जाम लगा गया।पुलिस ने कुछ वाहनों को फोरलेन की तरफ तथा कुछ को पंजाबी कॉलोनी की सड़क से रवाना किया। वहीं, हादसे के बाद बस चालक एवं परिचालक कूद कर रफूचक्कर हो गए। साथ ही सवारियॉ भी अन्य वाहनों से अपने गतंव्य को रवाना हुई। खबर लिखे जाने तक पुलिस को जाम खुलवाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

गंभीर रूप से घायल विमल के परिजनों ने बताया कि पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की जाएगी। पता चला है कि सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल विमल एक नर्सिंग होम में कर्मचारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here