spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

रील्स बनाते हुआ प्यार, बनाये संबंध, तय किया रिश्ता और फिर…

मुजफ्फरनगर (महानाद) : इंस्टाग्राम रील्स बनाने वाली एक युवती ने अपने साथ रील्स बनाने वाले युवक पर उस पर हमला कर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगा या है।

मुजफ्फरनगर निवासी एक युवती ने एसएसपी विनीत जायसवाल को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह पिछले 3 सालों से इंस्टाग्राम रील के लिए मॉडलिंग कर वीडियो बनाने का कम करती है। 2 साल पहले उसकी मुलाकात मोरना निवासी एक युवक से हुई और फिर दोनों मिलकर रील्स बनाने लगे। धीरे-धीरे दोनों करीब आ गये और दोस्ती प्यार में बदल गई। और फिर शादी करने का मन बना लिया। युवती ने युवक को अपने माता-पिता से मिलवाया और उन्हें शादी करने के लिए मना लिया। जिसके बाद दोनों का रिश्ता तय कर रिंग सेरेमनी की रस्म कर दी गई।

युवती ने बताया कि इसके बाद दोनों की मुलाकातें होती रहीं और एक दिन युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए। युवती ने भी मना नहीं किया क्योंकि कुछ ही दिनों में शादी तो होने ही वाली थी। इसके बाद युवक ने नगर के रुड़की रोड स्थित होटल में कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

युवती ने बताया कि 3 अप्रैल को युवक का जन्मदिन था। जिसे सबने मिलकर बुढ़ाना के पिज्जा हट रेस्टोरेंट में मनाया। सब कुछ ठीक चल रहा था। 8 जुलाई को युवती ने युवक से कहा- हम शादी कब करेंगे? इस पर वह बोला- कैसी शादी? और फिर वह युवती को इग्नोर करने लगा। युवती को पता चला कि युवक की दोस्ती एक दूसरी मॉडल से हो गई थी। इसलिए अब वह उससे शादी करना नहीं चाह रहा था।

युवती ने बताया कि जब उसे युवक के दूसरी युवती के साथ संबंधों का पता चला तो उसने विरोध किया, जिस पर युवक ने अपनी होंडा स्टेनर बाइक से टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया।

युवती का आरोप है कि अब युवक उससे शादी नहीं करना चाहता इसलिए उसे मारने की फिराक में है।

एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles