पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद): पुलिस ने दिन दहाड़े कलियावाला मोड़, हाईवे पर तमंचे से फायर कर युवक मनजीत की हत्या करने वाले परमजीत सिहं उर्फ डम्पी को हत्या के महज 2 घंटे के भीतर दबोच लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आला ए कत्ल 315 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया।
आपको बता दें कि कल दिनांक 5.10.2024 को दिन दहाड़े कलियावाला मोड़, हाईवे के पास मनजीत सिंह पुत्र टहल सिंह निवासी कलियावाला, जसपुर की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजनों द्वारा परमजीत सिंह उर्फ डम्पी पर हत्या का शक जताया जा रहा था। घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी गुरमीत कौर की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में धारा 103(1)/61 बीएनएस बनाम परमजीत सिंह उर्फ डम्पी आदि पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना का संज्ञान लेकर एसएसपी मणिकान्त मिश्रा ने अपने अधिनस्थों को त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया। एसपी अभय सिंह व सीओ अनुषा बडोला द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व अभियुक्त की तलाश हेतु क्षेत्र की सम्पूर्ण पुलिस को निर्देश देकर अलग-अलग टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
मनजीत की हत्या को अंजाम देकर मौके से फरार होने वाले परमजीत सिहं उर्फ डम्पी पुत्र काबुल सिंह निवासी कल्याणपुर, जसपुर को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर छोई मोड़, सुल्तानपुर पट्टी से बोलेरो कार एचआर 16एन-0883 सहित पकड़ कर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान डम्पी ने बताया कि मृतक मनजीत सिंह ने 7-8 साल पहले उसके साथ मारपीट की थी तथा अब वह कलियावाला मोड़ हाईवे पर ढाबा खोलना चाहता था। इसलिए वह मनजीत सिंह से रंजिश बनाये हुए था। परमजीत सिंह उर्फ डम्पी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा बरामद कर मुकदमा उपरोक्त में धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोतरी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
परमजीत सिंह उर्फ डम्पी से बरामदगी-
1- एक तमंचा 315 बोर
2- एक बुलेरो कैम्पर कार
घटनास्थल से बरामद –
3- एक क्षतिग्रस्त बुलेट 315 बोर
4- मृतक की मोटरसाईकिल
5- खून आलूदा व सादा आलूदा डामर के टुकडे आदि।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर जगदीश ढकरियाल, एसआई केसी आर्य, जावेद मलिक, सौरभ भारती, धीरज टम्टा, सुशील कुमार, संजय सिंह, ललित सिंह, संदीप शर्मा (चौकी सुल्तानपुर पट्टी) , कां. कैलाश तोमक्याल, अरुण कुमार, राजकुमार, बबलू गोस्वामी, ज्ञानेन्द्र कुमार, विपिन चन्द्रा, रणवीर सिंह, जरनैल सिंह, विकास सैनी तथा होमगार्ड करन सिंह शामिल थे।
I’m really loving the theme/design of your site. Do you ever run into any browser compatibility problems? A couple of my blog audience have complained about my blog not working correctly in Explorer but looks great in Firefox. Do you have any ideas to help fix this issue?