कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने किया आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण

0
104

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : उत्तराखंड के ग्राम्य विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री यतीश्वरानंद स्वामी ने रामनगर के सुंदरखाल गांव में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर उनका हाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद मंत्री ने गर्जिया मंदिर का भी निरीक्षण किया और पेयजल प्लांट पहुँचकर अधिशासी अभियंता को लताड़ लगाई और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था शीघ्र सुचारू करने के आदेश दिए।

वहीं, इंटेक वेल की सफाई शुरू न किये जाने से नाराज मंत्री ने कहा कि कि तत्काल इंटेक वेल की सफाई करके सप्लाई सुचारु की जाये। फिलहाल नदी से पाइपों के जरिये पानी फिल्टर प्लांट में पहुँचाया जा रहा है।

उधर, कैबिनेट मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों की वन विश्राम भवन में बैठक ली तथा अधिकारियों को आपदा वाले इलाकों में शीघ्र ही हर संभव मदद पहंुचाने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here