मार्क्सशीट न मिलने से नाराज छात्राओं ने की कॉलेज में तोड़फोड़

0
84

शिशिर भटनागर
मुरादाबाद (महानाद) : मार्क्सशीट न मिलने से नाराज छात्राओं ने कॉलेज में तोड़फोड़ मचा दी। छात्राओं ने प्रधानाचार्य के कमरे को भी नहीं छोड़ा उन्होंने वहां रखी कुर्सी और मेज को भी तोड़ डाला। इस हंगामे के दौरान एक शिक्षिका भी घायल हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साई छात्राओं को शांत कराया।

बता दें कि मुरादाबाद क्षेत्र में लगभग 120 छात्राओं को प्रमोट किया गया था, लेकिन उन्हें मार्क्सशीट नहीं दी गई थी। छात्राएं मार्क्सशीट पर नंबर चढ़वाने के लिए कई दिनों से कॉलेज के चक्कर लगा रही थीं। जब उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बृहस्पतिवार को वे एडीएम सिटी से मिलने पहुंची। छात्राओं की समस्या को सुनने के बाद एडीएम सिटी ने हिन्दू कालेज, दयानंद, मेफेयर कालेज सहित कई डिग्री कॉलेज के प्राचार्यों को बातचीत के लिए बुलाया था। एडीएम सिटी ने छात्राओं को एडमीशन का भरोसा दिलाया और कहा कि मैं अंकों के लिए प्रयास करूंगा। लेकिन इस पर बात नहीं बनी। छात्राओं की मांग है कि उनके नंबर चढ़ाए जाएं जिससे वे कहीं भी एडमीशन ले सकें। बिना नंबर के रिजल्ट का क्या फायदा।

अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर घर जाने को कहा लेकिन गुस्साई छात्राएं घर न जाकर मानसरोवर स्थित साईं इंटर कॉलेज पहुंच गईं और अपना साल बर्बाद होने का हवाला देकर छात्राओं ने वहां तोड़फोड़ मचा दी। प्रधानाचार्य के रूम में घुसी दर्जनों छात्राओं ने कुर्सी, मेज और शीशे तोड़े। इसके बाद कॉलेज के क्लास रूम में भी तोड़फोड़ की।

छात्राओं की तोड़फोड़ के चलते अलका कौशिक नाम की एक शिक्षिका कांच लगने से घायल हो गई। कॉलेज में तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर भारी मात्रा में पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह छात्राओं को शांत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here