मौत के रूप में मिला डॉ. पत्नी को लव मैरिज का इनाम

0
348

बुलंदशहर (महानाद) : एक पति ने सर्जिकल ब्लेड से अपनी डॉक्टर पत्नी का गला काटकर उसकी जान ले ली। महिला ने अपने पहले पति को तलाक देकर लव मैरिज की थी।

बता दें कि सुशीला विहार की रहने वाली 34 साल की पूनम गुलावठी क्षेत्र के गांव बराल के बाहर प्राइवेट क्लीनिक चलाती थी। 6 साल पहले उसने पति से तलाक लेकर राहुल नाम के व्यक्ति से लव मैरिज की थी। राहुल का व्यापार सही न चलने के कारण वह आये दिन पूनम से पैसे मांगता रहता था जिस कारण शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों में लड़ाई झगड़े होने लगे। उनकी शादी को 6 साल हो गये थे। उनकी एक 4 साल की बेटी है।

पूनम का क्लीनिक अच्छा चल रहा था जिससे उसने अच्छे खासे पैसे जोड़ लिये थे। जब राहुल को इसका पता लगा तो उसने पूनम से 5 लाख रुपये की मांग की लेकिन पूनम ने देने से मना कर दिया। शनिवार की शाम को लगभग 4ः30 बजे पूनम अपने क्लीनिक में अकेली बैठी थी, तभी उसका पति राहुल आया और उससे पांच लाख रुपए मांगे। लेकिन उसने देने से मना कर दिया। जिस पर दोनों में विवाद बढ़ गया और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। जिससे गुस्साए राहुल ने सर्जिकल ब्लेड से पूनम के गले पर तीन बार वार कर उसकी जान ले ली।

पूनम गले से खून बहते हुए क्लीनिक से बाहर आई। यह देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने पूनम पर हमला कर भाग रहे आरोपी पति राहुल को दौड़कर पकड़ लिया तथा पूनम को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पूनम की मां सुशीला विहार कॉलोनी में रहती हैं। उसके पिता छत्रपाल सिंह का निधन हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here