मेरठ (महानाद) : आदित्यनाथ योगी के शपथ ग्रहण करते ही यूपी पुलिस एक बा रफिर से एक्शन में आ गई है। मेरठ पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए रविवार सुबह 4ः50 बजे मोबाइल तस्कर शरद गोस्वामी गैंग को पकड़ने के लिए चोर बाजार के नाम से मशहूर देहलीगेट इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाकर मौके से शरद गोस्वामी गैंग के दो अपराधियों सहित 7 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 4 तमंचे और 13 कारतूस बरामद हुए हैं।
बता दें कि जिस स्थान पर आज पुलिस ने अभियान चलाया वहां पहले चोर बाजार लगता था। लेकिन प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद इस चोर बाजार को बंद करा दिया गया था। उसके बाद भी यहां के चोर-लुटेरे पुलिस को चकमा देकर लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी
मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मोबाइल चोर, मोबाइल लुटेरे, चोरी व अन्य लूट में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। सीओ अरविंद चौरसिया रविवार सुबह 4ः50 बजे इंस्पेक्टर देहलीगेट ऋषिपाल सिंह, लिसाड़ीगेट पुलिस, कोतवाली पुलिस के साथ देहलीगेट पहुंचे। इस अभियान में पुलिस की आठ टीमें लगाई गई हैं। प्रत्येक टीम में दो दो दरोगा और दस दस सिपाही लगाए गए हैं। अभियान में कुल 100 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।
बता दें कि पुलिस के रडार पर देहलीगेट का जलीकोठी इलाका है। इसी क्षेत्र से सटे वाहनों से चोरी कर सामान बेचने वाले सोतीगंज को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पांच महीने पहले बंद करा दिया था। सोतीगंज में यूपी, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड सहित दूसरे राज्यों के चोरी व लूट के वाहन अवैध तरीके से काटे जाते थे।
सोतीगंज में 570 अवैध दुकान व गोदाम हैं जहां पर 1900 से ज्यादा कबाड़ी वाहन काटने में लगे रहते थे। लेकिन पांच महीने से सोतीगंज में सभी दुकानों पर ताले लटके हैं। जली कोठी पूर्व में चोर बाजार के लिए जाना जाता था। यहां चोरी के सामान का बाजार लगता था। लेकिन 2017 में प्रदेश में योगी सरकार बनते ही तत्कालीन एसएसपी जे. रविंदर गौड़ ने इसे बंद करा दिया था।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि पुलिस पूरे सबूतों के आधार पर कार्रवाई करेगी। किसी भी निर्दाेष को डरने की जरूरत नहीं है। जो लोग अपराध करने में शामिल हैं उनकी तलाश की जा रही है। अभियान में एसपी सिटी व सीओ कोतवाली को लगाया गया है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।