जसपुर : धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतारने को लेकर कोतवाली में बैठक संपन्न

0
610

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कोतवाली परिसर में जसपुर क्षेत्र के समस्त धार्मिक स्थलों एवं कमेटी के अध्यक्षों तथा धर्मगुरुओं को लेकर पुलिस की मौजूदगी में अमन कमेटी की बैठक संपन्न हुई।

कोतवाल अशोक कुमार ने जसपुर क्षेत्र के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा समेत समस्त धार्मिक स्थलों के अध्यक्षों, धर्म गुरुओं एवम् उपस्थित नगर के गणमान्य लोगों को बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों को देखते हुए धार्मिक स्थलों से ध्वनि यंत्रों (लाउड स्पीकर) को उतारने का आदेश प्राप्त हुआ है। जिसका पालन करते हुए समस्त धार्मिक स्थलों के ऊपर से लाउड स्पीकर को हटा लें। कोतवाल ने कहा धर्मगुरु अच्छे समाज के लिए अच्छे शब्द समाज को दें ताकि भाईचारा बना रहे। उन्होंने सभी से उच्च न्यायालय का पालन करने एवं पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।

इस अवसर पर एसएसआई एनके बचकोटी, एसआई प्रवीण कुमार, कौशल भाकुनी, नेहा ध्यानी आदि मौजूद रहे।