सल्ट : प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों के समाधान हेतु राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

0
275

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : प्रदेश के साथ-साथ सल्ट क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत तथा पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेश महासचिव घनानंद शर्मा ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन सल्ट उपजिलाधिकारी गौरव पांडे के माध्यम से राज्यपाल उत्तराखंड को भेजा। जिसमें उन्होंने मनरेगा के श्रमिकों की मजदूरी 214 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने की मांग की है।

इसके अलावा जोशीमठ व कर्णप्रयाग के लोगों को सुरक्षित जगह पर विस्थापित करने के साथ-साथ उन्हें उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने ग्राम सभा में ग्राम प्रहरियों को मिलने वाले मानदेय को जो कि 2000 रुपये है, उसे बढ़ाने की मांग की और साथ ही साथ सल्ट क्षेत्र की समस्त खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की है।