मियां-बीबी ने विदेश भेजने के नाम पर ठग लिये लाखों

0
517

जसपुर (महानाद) : एक मियां-बीबी और दो अज्ञात लोगों पर दो लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मौ. नई बस्ती, जसपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी मौ. जुनैद पुत्र शमशाद हुसैन ने न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर की अदालत में प्रार्थन पत्र दाखिल कर बताया कि उसकी बाठला हाउस, ओखला, नई दिल्ली निवासी अब्दुल जब्बार से जसपुर में जान पहचान हुई। एक दिन अब्दुल जबबार ने उससे पूछा कि तुम आजकल क्या कर रहे हो जिस पर उसने कहा कि मैं काम की तलाश कर रहा हूँ। इस पर अब्दुल जब्बार व उसके 2 साथियों ने उससे कहा कि हमारी भारतीय दूतावास में बहुत अच्छी बात है। भारतीय दूतावास में कार्यरत कई अधिकारी हमें व्यक्तिगत रूप से जानते हैं साथ ही कई देशों के एजेन्टों से भी मेरी बहुत अच्छी जान पहचान है। हम तुम्हें बहुत आसानी से और बहुत कम खर्च में विदेश भिजवा देंगे। तुम्हें सऊदी अरब भेज देते हैं, जिसमें तुम्हारा 1 लाख 50 हजार रुपये का खर्च आयेगा।

इस पर जुनैद ने अब्दुल जब्बार व उसके साथियों से पूछा कि उक्त 1 लाख 50 हजार रुपये आपको कब देने हैं। इस पर अब्दुल जब्बार व उसके साथियों ने कहा कि उक्त डेढ़ लाख रुपये आपको अभी देने है। इस पर उसने उनसेे कहा कि अभी तो मेरे पास 48 हजार 750 रुपये ही कैश है और 1 लाख 1 हजार 250 रुपये मैं आपको मई 2024 में दे दूँगा। इस पर अब्दुल जब्बार और उकसे साथियों ने कहा कि ठीक है, तुम अभी 48 हजार 750 रुपये दे दो और बाकी पेमेन्ट मेरी यूपीआईडी पर कर देना जब तुम्हारी वीजा आ जाये।

उसने अब्दुल जब्बार व उसके साथियों की बातों पर विश्वास करके 48 हजार 750 रुपये नकद दे दिये। इसके बाद उन्होंने कहा कि तुम्हारी सऊदी का वीजा आ गया है। तुम हमें 1 लाख रुपये करा दो। जिस पर उसने अब्दुल जब्बार की फोनपे आईडी पर दिनांक 08.05.2024 को 66 हजार रुपये तथा 35 हजार रूपये अब्दुल जब्बार की पत्नी साफिया की यूपीआईडी पर पर कर दिये। जिस पर उन्होंने उसे वीजा व फ्लाइट का टिकट दिया। जब उसने वीजा व टिकट चैक कराया तो पता चला कि दोनों ही फर्जी हैं।

जब मौ. जुनैद ने अब्दुल जब्बार व उसके 2 साथियों से मिलकर कहा कि तुमने मेरे साथ धोखाधड़ी करी है तथा मुझे फर्जी बीजा व टिकट दिया है तो अब्दुल जब्बार व उसके साथियों ने कहा कि हां हमने तेरे साथ धोखाधड़ी की है, तुझसे हमारा जो हो कर ले। और उसके साथ गाली गलौच कर पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे।

वहीं, मो. जुलाहान, जसपुर निवासी खलील अहमद पुत्र अशफाक हुरीन ने भी न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल कर अब्दुल जब्बार व उसके 2 साथियों पर उसे विदेश भेजने के नाम पर 1 लाख 70 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों शिकायतों पर मौ. जब्बार, उसकी बीबी साफिया व उसके 2 अज्ञात साथियों के खिलाफ धारा 420, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सुशील कुमार व जावेद मलिक के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here