जसपुर में बोले राज्य मंत्री विनय रुहेला ‘मैं हूं बनियों का पैरोकार’

2
197

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जसपुर में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति लगाने को लेकर बीते कई वर्षों से मांग उठ रही थी। जिसके चलते उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन आयोग के उपाध्यक्ष मंत्री विनय रुहेला ने बुधवार को जसपुर के मुख्य बाजार का दौरा किया। इस दौरान राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री विनय रुहेला मुख्य बाजार, पुरानी सब्जी मंडी से अग्रवाल सभा, बारी चौक, मौहल्ला जटवारा होते हुए ठाकुर मंदिर के सामने पहुंचे और पूरे बाजार में दुकान-दुकान व्यापारियों से मिलने के बाद उन्होंने मूर्ति लगाने को लेकर रायशुमारी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बनियों का पैरोकार हूं।

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन आयोग के उपाध्यक्ष विनय रुहेला के मुख्य बाजार में समर्थकों के साथ पैदल घूमने के दौरान बाइक सवारों, ग्राहकों, स्थानीय नागरिकों आदि ने मंत्री विनय रोहेला से गर्म जोशी से हाथ मिलाया। सर्वसम्मति से ठाकुर मंदिर के सामने बनिया समाज ने मूर्ति लगाने को लेकर एक राय एकत्रित की। बावजूद इसके राज्य आपदा प्रबंधन आयोग के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने तहसीलदार एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की संयुक्त टीम गठित कर निर्विवाद जगह को चिन्हित करने का आदेश दिया।

इस दौरान मंत्री रुहेला ने कहा कि मुख्य बाजार सिंघल चक्की के पास एवं ठाकुर मंदिर के सामने दोनों जगह को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बिना विवाद के जगह फाइनल होने पर मूर्ति लगाने की जगह फाइनल कर दी जाएगी।

स्थानीय समाजसेवी नवीन अग्रवाल ने कहा कि जहां वैश्य समाज की संख्या ज्यादा हो वहां पर ही मूर्ति लगाई जानी चाहिए।

इस अवसर पर लाला श्रीप्रकाश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, कुलदीप बंसल, संजय गर्ग, नवीन अग्रवाल, विमल अग्रवाल, ओम अग्रवाल, विनय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here