नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया पंजाब से गिरफ्तार

0
494

कोटद्वार (महानाद) : नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर लिया।

आपको बता दें कि विगत 8 अगस्त 2024 को यमकेश्वर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी नाबालिग भतीजी घर से बैंक गई थी, जो घर वापस नहीं आयी है। तहरीर के आधार पर थाना यमकेश्वर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गई।

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा नाबालिग युवती सम्बन्धी अपराध पर त्वरित टीम गठित कर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने के निर्देश दिये गये। उक्त क्रम में एएसपी कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, सीओ विभव सैनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष यमकेश्वर जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद ग्राम कांडा तोक, लतड़ियाधूर, थाना यमकेश्वर निवासी अभियुक्त स्वयंवर सिंह पुत्र स्व. प्यारे लाल को बुधवार को दीनानगर, पंजाब से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गुमशुदा नाबालिग युवती को भी बरामद किया गया। अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म भी किया गया है, जिसके आधार पर अभियोग में 64 (2) बीएनएस व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष यमकेश्वर जयपाल सिंह चौहान, कां. अमरजीत तथा अनीता गुसांई शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here