देहरादून : हरियाणा के बदमाशों ने की बुजुर्ग की हत्या, एक घायल

3
458
मौके पर पुलिस

देहरादून (महानाद) : हरियाणा के दो बदमाशों ने दिनदहाड़े विकासनगर में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि एक व्यक्ति को घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को जब्त कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बाढ़वाला क्षेत्र में बघेल सिंह का गांव के ही एक व्यक्ति से काफी समय से जमीनी विवाद चला आ रहा था। कल प्रातः बघेल सिंह व अन्य पक्ष विवादित जमीन पर पहुंचे तो दूसरी तरफ से हरियाणा के दो युवक भी मौके पर पहुंच गये। इसी दौरान दोनों पक्षों मेें विवाद शुरू हो गया जिस पर दूसरे पक्ष की तरफ से आये हरियाणा के युवकों ने पिस्तौल निकाल कर बघेल सिंह पर फायर कर दिया जिससे गोली लगकर वह वहीं पर गिर गये। इसके बाद हमलावरों ने वहीं खडे धर्म सिंह पर भी फायर झोंक दिया जिससे वह भी घायल हो गया। फायर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर तीनों लोग स्कूटर पर बैठकर वहां से फरार हो गये।

क्षेत्रवासियों ने दोनों घायलों को विकासनगर के लेहमन हास्पिटल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने बघेल सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं धर्म सिंह को सीटी स्कैन व एमआरआई जांच के लिए हायर सेन्टर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ भास्कर लाल शाह व कोतवाल सूर्यभूषण नेगी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद हमलावरों की तलाश में सघन चैकिंग अभियान चलाया लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here