मिस इंडिया ताज प्रिसेस की मां ने की आत्महत्या, पुलिस पर लगा प्रताड़ना का आरोप

0
82

बांदा (महानाद) : बांदा निवासी मिस इंडिया ताज प्रिंसेस रिया रैकवार की मां ने शनिवार की सायं अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिस इंडिया ताज प्रिंसेस रिया का आरोप है कि उसका भाई दो दिन से गायब है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने उसकी मां अपने भाई के साथ कोतवाली गई थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें पूरे दिन कोतवाली में बैठाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। जिसके कारण उसकी मां ने घर आकर आत्महत्या कर ली। महिला की आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उमहिला के परिजनों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। वहीं रिया के भाई का 3 दिन के बाद भी पता नहीं चला है।

उधर, पुलिस का कहना है कि रिया के पिता श्रीप्रसाद रैकवार पर बाजार के 30 लाख रुपये के गबन का आरोप है। जिसके कारण उन्हें पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया था। उनके साथ उनकी पत्नी सुधा भी कोतवाली पहुंची थी। रिया के पिता श्रीप्रसाद रैकवार फाइनेंस का काम करते हैं। जिसको लेकर एक जैन व्यापारी ने 10 जुलाई को श्रीप्रसाद रैकवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी और पुलिस तुरंत श्रीप्रकाश की पत्नी सुधा को पकड़कर कोतवाली ले आई।

लेकिन पुलिस की इस थ्योरी में झोल नजर आ रहा है। क्योंकि रिया के अनुसार उसकी मां सुधा 3 दिन से अपने बेटे की गुशुदगी दर्ज कराने के लिए अपने भाई के साथ कोतवाली के चक्कर काट रही थी। लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज न कर रिया के मामा को लाॅकअप में डाल दिया और उसकी मां को दिनभर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। जिसके बाद शाम को घर आते ही उसकी मां ने आत्महत्या कर ली।

वहीं सीओ आरके सिंह ने बताया कि गबन के मामले में पूछताछ के दौरान ही पता चला था कि महिला का बेटा शुक्रवार से गायब था, जो किसी स्कार्पियो से हमीरपुर के मौदहा गया था। जिसकी तलाश की जा रही है। मृतका के परिजनों द्वारा पुलिस पर लगाये जा रहे प्रताड़ना के आरोपों की जांच भी की जा रही है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का का मामला जानकारी में आया है। चेक बाउंस होने की शिकायत मिली थी महिला का पति और बेटा लापता थे। ये मुद्रा बैंक चलाते थे। महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। कोतवाली से जाने के बाद महिला ने आत्महत्या कर ली। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here